बीकानेर : चन्द्रकला ने की आत्महत्या!, देवर सहित 8 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बीकानेर : चन्द्रकला ने की आत्महत्या!, देवर सहित 8 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। पानी के कुंड में डूबने से विवाहिता की मौत हो गई। इस संबंध में ससुराल पक्ष पर दुष्प्रेरित करने का आरोप लगाया गया है। इस मामले को लेकर लूनकरणसर पुलिस ने 8 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।

घटना आज सुबह लगभग साढ़े चार से पांच बजे के बीच मृतका के ससुराल वार्ड न.6 लूणकरणसर की हैं। प्रार्थी ने बताया कि मृतका चन्द्रकला और ससुराल पक्ष के बीच आपसी बंटवारे को लेकर पिछले कई दिनोंं से विवाद चल रहा था। जिसके चलते दो दिन पहले पंचायत भी हुई जिसमें बंटवारों सम्बंधी बातचीत की गयी थी लेकिन ससुराल पक्ष ने चन्द्रकला को बीते दो दिन में इतना दुष्प्रेरित किया कि आज सुबह चन्द्रकला ने अपनी जीवललीला समाप्त कर ली।

वेदप्रकाश पंचारिया पुत्र मूणाराम पंचारिया ने दी रिपोर्ट में बताया कि ससुराल पक्ष के लोगों ने मृतका चन्द्रकला को आत्महत्या करने के लिए दुष्प्रेरित किया। इसी कारण मृतका ने पानी के टंकी में डूबकर आत्महत्या कर ली। इस मामले को लेकर पुलिस ने महावीर प्रसाद ससुर, मदनलाल जेठ, संतोष मदनाल की पत्नी, मनोज कुमार पति, बाबूलाल देवर, सुमन देवरानी, सुनिल कुमार देवर, सरस्वती देवरानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। मामले जांच आरपीएस गिरधारीलाल ढाका कर रहे है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |