
कुडो पर गोल्ड जीतने पर बीकानेर मेें पलक के स्वागत में लगा दिये चार चांद






बीकानेर। कुडो प्रतियोगिता में बीकानेर की पलक ने तीन गोल्ड जीतकर बीकानेर शहर का नाम रोशन किया है।शुक्रवार को पलक ट्रेन से बीकानेर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया। स्वागत में भाजपा नेता दिलीप पूरी सहितशहर के कई खेल प्रेमी भी मौके पर मौजूद रहे। इस मौके पर पिता गिरधारी सिंह ने कोच विजय सिंह का जताया आभार।


