
बीकानेर / घर में दबिश देकर बाप-बेटे को पकड़ा





खुलासा न्यूज़, बीकानेर संभाग । संगरिया थाना पुलिस ने नशे के विरूद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन प्रहार के तहत बुधवार को कार्रवाई की। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी में बाप-बेटे को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 44 किलोग्राम डोडा-पोस्त जब्त किया गया है।
थानाप्रभारी विजय मीणा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर इंद्रपुरा गांव के वार्ड नंबर-2 में एक मकान पर दबिश दी। तलाशी में पुलिस को एक बैग में भारी मात्रा में डोडा-पोस्त भरा मिला। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी में आरोपी बृजलाल (50) और उसके बेटे यशपाल उर्फ टोनी (30) को गिरफ्तार किया। उनके पास से 44 किलोग्राम डोडा-पोस्त जब्त हुआ है। पूछताछ में आरोपियों ने पीलीबंगा क्षेत्र में एक व्यक्ति को डोडा-पोस्त की सप्लाई किया जाना बताया। पुलिस आरोपी बाप-बेटे से डोडा पोस्त की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।


