
बीकानेर- अवैध हथियार के साथ एक युवक को पकड़ा




श्रीडूंगरगढ़ । श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदवाल शिवराण ने कार्यवाही करते हुए श्रीडूंगरगढ़ के एक युवक को देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है शिवराण ने बताया कि कस्बे के आडसर बास निवासी तेजपाल स्वामी के पास अवेध कट्टा होने व आज कट्टे को लेकर किसी वारदात करने की फिराख में घूमने की सूचना पर कार्यवाही करते हुए सरदारशहर रोड़ से युवक को दबोच लिया गया है। युवके से अवेध देशी कट्टा जब्त कर लिया गया है।आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मुकदमे की जांच एएसआई रविन्द्र कुमार करेंगे।




