
बीकानेर/ जाति सूचक गालियां निकाली, महिला के कपड़े फाडक़र की लज्जा भंग






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जेएनवीसी थाना क्षेत्र में जाति सूचक गालियां देने और महिला की स्त्रीलज्जा भंग करने का मामला सामने आया है। इस आशय का आरोप लगाते हुए दीपाराम,केसर देवी,अक्षय,हरी,सीमा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना आज सुबह दस बजे की बताई जा रही है।
प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि आरोपियों ने उसके घर पर आकर जाति को निशाना बनाते हुए जाित सूचक गालियां दी। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों को जब रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसकी पत्नी के कपड़े फाडक़र स्त्रीलज्जा भंग की। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


