
बीकानेर/ मारपीट कर निकाली जाति सूचक गालियां, मुकदमा दर्ज






खुलासा न्यूज, बीकानेर। मारपीट कर जाति सूचक गालियां निकालने का मामला सामने आया है। इस आशय का आरोप लगाते हुए तीन नामजद व दो अन्य के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। यह मामला तोलियासर श्रीडूंगरगए़ का है। मजरूब अशोक कुमार पुत्र भंवरलाल मेघवाल निवासी तोलियासर का आरोप है कि बाबूलाल पुत्र शोभाराम, घनश्याम, पृथ्वीसिंह व दो अन्य उसके साथ मारपीट की व जातिसूचक गालियां निकाली। इस मामले को लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच वृताधिकारी वृत श्रीडूंगरगढ़ दिनेश कुमार करेंगे।


