
बीकानेर / प्रधान के बेटे के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज, पुलिस ने ताला तुड़वाया, बार अध्यक्ष ने लिखा पत्र, प्रधान ने दी अनशन की चेतावनी






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर / नोखा। नोखा में एडीजे कोर्ट के लिए न्यायालय भवन नहीं होने के कारण जिला कलेक्टर ने अस्थाई रूप से न्यायालय पंचायत समिति में चालू करने के आदेश दिए थे। गुरुवार को प्रधान रामप्यारी के आदेश पर एक नोटिस चस्पा कर ताले पर ताला लगा दिया। सूचना मिलने पर एसडीएम स्वाति गुप्ता, तहसीलदार नरेन्द्र बापेड़िया, सीओ भवानीसिंह इंदा, थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद नोखा बार एसोसिएशन ने प्रधान पुत्र पर मुकदमा दर्ज करवाकर नवसृजित अपर जिला व सेशन न्यायालय नोखा के संचालन के लिए चल रहे निर्माण कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने का आरोप लगाया है। मुकदमे में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मांगेराम डूडी ने बताया कि नवसृजित अपर जिला व सेशन न्यायालय नोखा के संचालन के लिए तहसील मुख्यालय पर सामाजिक सुरक्षा अधिकारी कार्यालय भवन को अस्थाई रूप से आवंटित किया गया है। जिसका कब्जा भी पंचायत समिति द्वारा सुपुर्द कर दिया गया है। न्यायालय में समुचित संचालन के लिए आधारभूत संरचना, डायस पीठासीन अधिकारी के चैंबर, शौचालय का अस्थाई निर्माण बार की तरफ से करवाया जा रहा है। इसमें गुरुवार को प्रधान पुत्र रामरतन तर्ड द्वारा
आकर व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है तथा मौके पर शांतिभंग की जा रही है व अन्य व्यक्तियों को लाकर लगातार व्यवधान उत्पन्न कर रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ की। वहीं दूसरी ओर प्रधान ने इस मामले में आमरण अनशन की चेतावनी दी है। प्रधान रामप्यारीदेवी तर्ड ने प्रेस की गई।विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पंचायत समिति नोखा में अवैध निर्माण व बिना एनओसी के चल रहा था, उसको रुकवाने के लिए मेरे द्वारा 6 दिन पहले लेटर के जरिए विकास अधिकारी को अवगत कराया गया था, परन्तु उस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई ।


