
बीकानेर: दुकान में घुसकर मारपीट व लूट का मामला, दोनों पक्षों ने दर्ज कराए मुकदमे




बीकानेर: दुकान में घुसकर मारपीट व लूट का मामला, दोनों पक्षों ने दर्ज कराए मुकदमे
बीकानेर। दुकान में घुसकर मारपीट करने और नकदी व सोने की चैन छीनने का मामला सामने आया है। इस संबंध में जामसर पुलिस थाना में महेन्द्र सिंह ने प्रहलाद सिंह, मगन सिंह, महेन्द्र सिंह, भीमाराम और मोहनराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना रिको खारा में 9 जनवरी की रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है। प्रार्थी के अनुसार आरोपी एकराय होकर दुकान पर आए और जबरन प्रवेश किया। आरोप है कि आरोपियों ने दुकान में मारपीट कर ₹37,000 नकद निकाल लिए और गले से सोने की चैन छीन ली। मारपीट में प्रार्थी चोटिल हुआ। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
दूसरे पक्ष ने भी दर्ज कराया मामला
इसी घटना को लेकर दूसरे पक्ष की ओर से गंगा सिंह ने महेन्द्र सिंह, सुंदर सिंह, बनवारी सिंह, वीरेन्द्र सिंह, अशोक और मुकेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। प्रार्थी का आरोप है कि आरोपियों ने उस पर हमला कर मारपीट की, जिससे उसे चोटें आईं। पुलिस दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर मामले की जांच कर रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आरोपों की सत्यता की पड़ताल की जा रही है।




