Gold Silver

बीकानेर: रास्ता रोककर पैसे छीनने व मारपीट करने के आरोप में केस दर्ज

बीकानेर: रास्ता रोककर पैसे छीनने व मारपीट करने के आरोप में केस दर्ज

बीकानेर,23 जून। मारपीट कर हजारों रूपए छीनने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में महाजन पुलिस थाने में लूणकरणसर के रहने वाले अभिषेक ने विकास पुत्र कालुराम,हनुमान झोरड़ पुत्र रणवीर,कालुराम पुत्र पूर्णराम,किशनराम पुत्र रजिराम,रामकुमार बाना,धोलुराम झोरड़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 21 जून की रात को 8 बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि वह रात को अरजनसर से पुरानी आबादी पिकअप लेकर आ रहा था। इसी दौरान रास्ते में आरोपियों ने उसे रोका और गाली गलौच की। जब प्रार्थी ने मना किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और जेब में रखे हुए करीब 6400 रूपए छीन लिए। पुलिस ने प्राार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26