
बीकानेर- एसएचओ सहित पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, लाखों रूपए ऐंठने का आरोप





खुलासा न्यूज, बीकानेर। चर्चित ऑनलाइन ठगी गैंग पकडऩे के मामले में नया मोड़ आ गया है। इसको लेकर अब डीएसटी प्रभारी सहित कई लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामला श्रीगंगानगर से जुड़ा है। जहां पर ऑनलाइन ठगी करने वाली गैंग को पकडऩे के मामले में लाखों रूपए ऐंठने का आरोप लगा है। इस सम्बंध में राजियासर पुलिस थाने में परिवादी निर्मल कुमार ने तत्कालीन डीएसटी प्रभारी संदीप खीचड़,डीएसटी के सिपाही चंद्रप्रकाश,भोपालपुरा सरपंच के भाई रामप्रताप पर मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए आरोप लगाया कि आरोपियों ने ऑनलाइन ठगी करने वाली गैंग को पकडऩे के बाद लाखों रूपए ऐंठ लिए। प्रार्थी की रिपोर्ट और एसपी राजन दुष्यंत के निर्देशों पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसएचओ विक्रम तिवाड़ी को सौंपी है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |