
बीकानेर से खबर- आरोपियों को शरण देने वाले नवाब के खिलाफ मुकदमा दर्ज





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। लूट की वारदात को अंजाम देने वाले खतरनाक अपराधियों को शरण देने वाले व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। हाल ही में जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना के ठेके को लूटकर जला दिया गया था। मामले में जेएनवीसी पुलिस ने चार आरोपी दबोचकर वारदात का खुलासा किया था। थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण ने इसी मामले में छत्तरगढ़ के मोतीगढ़ निवासी मोहम्मद नवाब पुत्र सदीक के खिलाफ छत्तरगढ़ थाने में धारा 216क के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है। चारण ने बताया कि लूट की वारदात अंजाम देने में पांच लोग शामिल थे, इनमें से मोहम्मद अख्तर व नाजिम यहां से फरार थे। फरारी के समय इन खतरनाक अपराधियों को नवाब ने शरण दी थी। इसकी मौका तस्दीक की जा चुकी है।


✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |