[t4b-ticker]

बीकानेर : धोखाधड़ी कर महिन्द्रा कार खुदबुर्द करने पर चार शातिरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले में ठगी का मामला सामने आया है। चार जनों के खिलाफ धोखाधड़ी कर गाड़ी हड़पने का मामला सदर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। किसनासर निवासी महेन्द्र कुमार पुत्र रेवन्तराम जाति जाट ने रिपोर्ट दी कि अजय शर्मा, सत्तार खां, पीर साहब व यशपाल ने उसकी गाड़ी महिन्द्रा ली थी। आज दिनांक तक ना तो पैसे दिए और ना ही गाड़ी वापिस दी। उक्त आरोपियों ने उसकी गाड़ी महिन्द्रा खुर्दबुर्द कर दी।

Join Whatsapp