बीकानेर से खबर- करोडों रुपये ठगने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बीकानेर से खबर- करोडों रुपये ठगने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

खुलासा न्यूज़, बीकानेर । कोटगेट थाना पुलिस ने फर्जी कंपनी बनाकर लोगों से करोडों रुपये ठगने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बीकानेर में रानी बाजार औधोगिक क्षेत्र बान्द्रा बास निवासी परिवादी अभिषेक सिंगोदिया पुत्र सत्यनारायण ने अदालती इस्तगासे में बताया कि आरोपियों ने षडयंत्र पूर्वक फर्जी फ्रेंचाईजी कंपनी खोलकर फर्जी हस्ताक्षर कर परिवादी के साथ धोखाधडी करके 39 लाख रुपये की ठगी कर ली।
परिवादी के अनुसार आरोपियों ने यह ठगी 1 मई 2019 से 1 जून 2019 के बीच की है। परिवादी के अनुसार आरोपियों ने इसी प्रकार से देश के लगभग 150 लोगों के साथ धोखाधडी कर करोडों रुपये ठगे हैं। थानाधिकारी धरम पूनिया ने बताया कि इस मामले में फैलौदी में लक्ष्मण नगर निवासी संजय सतपते, रिछपाल तथा हरियाणा प्रदेश के गुडगांव शहर के सेक्टर 48 में सोहना रोड पर-411 ए वेलडन टेक स्थित डीबीएम रिटेल प्राइेवेट लिमिटेड के डायरेक्टर विजय शेखावत व गिरीश गांधी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 469, 471, 406 व 120 बी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच एसआई शंकरलाल को सौंपी गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |