
बीकानेर : महिलाओं से की छेड़छाड़, मारने की नीयत से चढ़ाई गाड़ी, 15 नामजद सहित 60 के खिलाफ मुकदमा दर्ज





– जामसर पुलिस थाना क्षेत्र की घटना
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। अनाधिकृत रूप से घर में घुसकर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने और मारने की नीयत से गाड़ी चढ़ाने का मामला सामने आया है। यह घटना जामसर थाना क्षेत्र में स्थित दाउदसर की है। इस संबंध में परिवादी जाकिर ने 15 नामजद व 60 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
मामले की जांच सउनि मानसिंह को सौंपी गई है। परिवादी जाकिर का आरोप है कि उक्त आरोपीगणों ने एक राय होकर उसके घर में अनाधिकृत रूप से प्रवेश किया व मारपीट की व महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की। साथ ही यह भी आरोप लगाया कि उक्त आरोपियों ने गालियां निकाली व मारने की नीयत से गाड़ी ऊपर चढ़ाने का प्रयास किया। इस मामले को लेकर जामसर पुलिस ने आरोपी सफी मोहम्मद, कनेजा, अकबर खां, अकरम खां, हसन खां, रजाक खां, आरीफ खां, अशरफ खां, कासम खां, अली खां, रईशा, हफीजा,फैजा, रूस्तम खां, आरीफ खां सहित 50 अन्य के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।


