
बीकानेर : मंथली बंधी नहीं देने पर तोड़ दिए हाथ-पैर, 8 जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज






– सदर थाना क्षेत्र की घटना
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीती देर रत को पीबीएम अस्पताल में बदमाश प्रवृति के लाोगों ने एम्बुलेंस कर्मी के साथ बेरहमी के साथ मारपीट की। एम्बुलेंस कर्मी चिल्लाता रहा फिर भी रहम नहीं आया और हाथ-पैर तोडऩे के बाद फरार हो गए। इस घटना को लेकर सदर पुलिस ट्रोमा सेंटर पहुंचकर घायल का पर्चा बयान लिया और 8 जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच उप निरीक्षक जगदीश प्रसाद को सौंपी गई है।
पीडि़त आशीष स्वामी पुत्र भंवरलाल स्वामी निवासी रानीबाजार का आरोप है कि लक्ष्मण्सिंह उर्फ लक्सा, राकेश बिश्नोई, रामजी बिश्नोई, देवीसिंह, बबलूसिंह, जितेन्द्रसिंह भर्गव, वेवसा उर्फ अरविन्द, सतविन्द नामक व्यक्तियों ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। साथ ही उक्त आरोपियों पर आरोप लगाया कि गुंडे प्रवृति के लोगों एक समूह है जो पीबीएम के प्राइवेट एम्बुलेंस कर्मचारियों से हर माह बंधी के रूप में 2500 रुपए लेते है। इसी बंधी को लेकर उसको बेहरमी से पीटा। उन्होंने बताया कि वह पीबीएम में एम्बुलेंस लगाता है उसने इन लोगों को बंधी देने से इनकार कर दिया था। जिसके चलते बदमाशों ने उस पर जानलेवा हमला बोल दिया।


