
बीकानेर से खबर : अवैध हथियार एवं कारतूस प्रकरण में कारतूस विक्रेता गिरफ्तार, सरगना का नाम उगला





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। आईजी जोस मोहन की जिला स्पेशल टीम की सूचना पर जेएनवीसी थाना पुलिस द्वारा पकड़े गए हथियार तस्कर को हथियार सप्लाई करने वाला सरगना पुलिस के हाथ लग गया है। थानाधिकारी गोविंद सिंह ने बताया कि हरियाणा के ऐलनाबाद से संजीव पाल सिंह को गिरफ्तार कर बीकानेर लाया गया है। ओमप्रकाश विश्नोई ने पुलिस पूछताछ में सरगना का नाम उगल दिया, जिसके बाद यहां से पुलिस टीम रवाना की गई थी। ज्ञात रहे कि ओमप्रकाश के पास 46 जिंदा कारतूस व एक मैगजीन मिली थी। वहीं इसके साथ मनीष खत्री को भी गिरफ्तार किया गया था। आरोपी संजीवपाल सिंह से अनुसंधान जारी है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |