
बीकानेर : दो ट्रकों के बीच फंसी कार, तीन लोग घायल





बीकानेर : दो ट्रकों के बीच फंसी कार, तीन लोग घायल
बीकानेर। देर रात श्रीडूंगरगढ़ के सातलेरा गांव के पास नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया। सड़क पर चल रही कार दो ट्रकों के बीच आ गई, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवार तीन लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, आगे चल रहा ट्रक अचानक रुक गया तो पीछे चल रही कार भी रुक गई। इस दौरान पीछे से तेज रफ्तार से आए दूसरे ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार दोनों ट्रकों के बीच में दब गई।
घटना में कार सवार शिव कुमार, उनकी पत्नी विमला देवी और गंगा देवी पत्नी पूनम चंद घायल हुए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां से एक गंभीर घायल को पीबीएम रेफर किया गया है। सूचना पर मौके पर पुलिस और सामाजिक संगठनों के सेवादार पहुंचे और वाहनों को सड़क किनारे करवाकर यातायात सुचारू कराया।

