Gold Silver

बीकानेर / तेज गति से दौड़ी कार, गलियों में पसरी सनसनी

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । रविवार शाम करीब 8.30 बजे कस्बे में एक अनियंत्रित तेज गति की कार दौड़ी और इस कार ने 2 जगहों पर हादसों को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार रविवार शाम को मोमासर बास के मैदान में एक डीएल नम्बरो की ब्रेजा कार चालक ने अनियंत्रित कार चलाते हुए गाय को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। वहां मौजूद युवकों ने अपनी बाइको पर उस कार का पीछा करना शुरू किया। कार चालक अपनी कार भगाते हुए आडसर बास क्षेत्र में आ गया। यहां भी अनियंत्रित होते हुए कार ने एक बिजली के पोल को टक्कर मार दी इससे पोल टूट गया। इस दौरान आडसर बास में भी इस कार ने एक ओर गाय को टक्कर मार दी। बाद में भी कार चालक नहीं रुका और अपनी कार हाइवे की ओर भगाया। कस्बे में घनी आबादी के बीच तेज गति से भागती ब्रेजा कार से एकबारगी सनसनी सी दौड़ गई व अब चर्चा का विषय बन गयी है।

Join Whatsapp 26