
बीकानेर: नेशनल हाईवे पर कार ने मारी बाइक को टक्कर, दो युवक घायल






बीकानेर: नेशनल हाईवे पर कार ने मारी बाइक को टक्कर, दो युवक घायल
खुलासा न्यूज़। श्रीडूंगरगढ़ की ओर जा रही एक कार ने अपने आगे चल रही एक मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। सेरूणा थाने के निकट हाइवे पर हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो जने घायल हो गए। दोनों घायलों को एंबुलेंस से पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया है। सेरूणा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को संभाला। एएसआई महेश कुमार ने बताया कि दुर्घटना में सेरूणा निवासी पप्पूराम पुत्र मेघाराम नायक, श्यामलाल पुत्र पेमाराम नायक घायल हो गए। मौके पर पहुंचे कांस्टेबल मुकेश से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों युवक खतरे से बाहर है। हाइवे पेट्रोलिंग टीम भी मौके पर पहुंची और गाड़ियों को रास्ते हटाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


