Gold Silver

बीकानेर/ कार खाई में गिरी, दो गंभीर, पीबीएम ट्रोमा में कराया भर्ती

खुलासा न्यूज, बीकानेर। लूणकरणसर की सोना होटल के पास अचानक गाय आने अनियंत्रित हुई कार खाई में गिर गई। सड़क हादसे में दो युवक गंभीर घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद पीबीएम रेफर कर दिया गया। घायलों की पहचान आरबी 82 रायसिंहनगर निवासी राकेश पुत्र देवीलाल व सावंतसर हनुमानगढ़ निवासी जयपाल पुत्र सोनाचंद के रूप में हुई।

मौके पर किसान नेता महिपाल सारस्वत, भाजपा नेता अशोक भाटी, सोशल एक्टिविस्ट डूंगरसिंह तेहनदेसर, कॉमरेड बजरंग छीपा, नमकीन व्यवसाई नवीन कुमार, छात्रनेता दीपक शर्मा, विकास चौधरी मौजूद।

Join Whatsapp 26