
बीकानेर : कार चालक ने अचानक गाड़ी रोककर खोला दरवाजा, स्कूटी को लगी टक्कर, स्कूटी सवार चोटिल




बीकानेर : कार चालक ने अचानक गाड़ी रोककर खोला दरवाजा, स्कूटी को लगी टक्कर, स्कूटी सवार चोटिल
बीकानेर। कार चालक ने अचानक अपनी गाड़ी को रोककर बिना पीछे देखे ही गाड़ी का दरवाजा खोल दिया, जिससे स्कूटी को टक्कर लग गई। हादसे में स्कूटी सवार व्यक्ति को चोटे आई है। हादसा छप्पन भोग के सामने गौतम सर्किल पर हुआ। इस संबंध में 5 ई 115 जेएनवीसी निवासी गोपाल वर्मा पुत्र चन्द्रप्रकाश वर्मा ने कार चालक के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए जेएनवीसी पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि उसके पिता स्कूटी से जा रहे थे। इस दौरान आगे चल रहे कार चालक ने अचानक से कार को रोककर बिना पीछे देखे ही कार का दरवाजा खोल दिया। जिसके चलते उसके पिता की गाड़ी स्कूटी को टक्कर लगी और उसके पिता गिर गए। परिवादी ने बताया कि इस हादसे में उसके पिता के शरीर पर गंभीर चोटें आयी है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




