
बीकानेर: ट्रेलर से जा भिड़ी कार, हादसे में एक की मौत, दो लोग घायल






बीकानेर: ट्रोले से जा भिड़ी कार, हादसे में एक की मौत, दो लोग घायल
खुलासा न्यूज़। ( डिगेश्वर सेन ) कल देर रात नेशनल हाईवे पर स्विफ्ट कार और ट्रोले की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। हादसा सेरूणा और झंझेऊ के पास हुआ। ट्रोला खड़ा था, जिसमें स्विफ्ट जा घुसी। इस हादसे में मौके पर ही बाबूसिंह की मौत हो गई। राजीसिंह और धनराज गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है।


