Gold Silver

बीकानेर : कोई पुलिस वाला अपने परिवार को लेकर नहर में छलांग लगा सकता है ? , भाटी करेंगे प्रदर्शन

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बदमाशों के डर के मारे मां अपने चारों बच्चों के साथ 27 फीट गहरी नहर में कूद जाने के मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अब यह मामला मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तक जा पहुंचा है। इस मामले को लेकर पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने सीएम अशोक गहलोत व एसपी को पत्र लिखकर मामले की निष्पक्ष जांच करने और बदमाशों को त्वरित गिरफ्तार करने की मांग की। साथ ही कार्यवाही करावें वरना इस कोरोना के लॉकडाउन में मजबूर होकर 3 जुलाई को शुक्रवार दोपहर 12 बजे कार्यालय महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर के आगे प्रदर्शन करना पड़ेगा।

मंत्री भाटी ने पत्र में लिखा कि बज्जू पुलिस लीपा पोती कर खुद मुस्तगीस मघाराम पर आरोप लगा रही है कि गाड़ी पीछा करना, फायर करना की तुम झुठी कहानी बना रहे हो। उन्होंने बताया कि कोई पुलिस वाला अपने परिवार को लेकर 27 फीट गहरी नहर में छलांग लगा के बता दीजिए तो हम लोग चुप्प हो जाएंगे। पुलिस थाना बज्जू वालों ने राजनैतिक लोगों से बराबर मिलीभगत कर रखी हे। पिछले वर्ष भी 93 वर्षीय गुलाबसिंह को कुल्हाड़ी से पुलिस का सामना करने के आरोप में उसे थाने में लाकर बैठा दिया जिस पर हमारे द्वारा थाने में विरोध करने पर पुलिस अधीक्षक ने सिर्फ एक हवलदार का स्थानान्तरण कर इतिश्री कर ली। यहां कभी किसी को न्याय नहीं मिला हे।

Join Whatsapp 26