
बीकानेर / कैंपर को टक्कर मारी किया जानलेवा हमला, देशी कट्टे से किया फायर, मुक़दमा दर्ज






खुलासा न्यूज़, बीकानेर । नोखा थाना इलाक़े में कैंपर को टक्कर मारने और जानलेवा हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। इस आशय का आरोप लगाते हुवे नोखा पुलिस थाने में रासीसर विश्नोई ने कैलाश,विनोद,श्रवण, निवासी राजेन्द्र विश्रोई ने मुकेश,संदीप,ओमप्रकाश, रामेश्वर, हरिकिशन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना भारतमाला रोड़ पर 12 जुलाई की रात को 2 बजे की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि वह अपनी कैंपर गाड़ी लेकर जा रहा था। इसी दौरान आरोपियों ने एकराय होकर अपनी गाड़ी से उसकी कैंपर को टक्कर मारी । जिससे गाड़ी अनियंत्रित हो गयी। प्रार्थी ने बताया कि इसके बाद आरोपियों ने प्रार्थी को जान से मारने की नियत से लाठी,सरियों से मारपीट कर चोटें पहुंचायी और देशी कट्टे से फायर किया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर धारा 307 सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


