बीकानेर / ‘विशेष योग्यजन आयुक्त आपके द्वार मिशन तहसील 392’ के तहत शिविर शुरू

बीकानेर / ‘विशेष योग्यजन आयुक्त आपके द्वार मिशन तहसील 392’ के तहत शिविर शुरू

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। ‘विशेष योग्यजन आयुक्त आपके द्वार मिशन तहसील 392’ के तहत शिविरों की मंगलवार को शुरुआत हुई। पहले दिन नोखा, श्रीकोलायत और बज्जू में शिविर हुए। विशेष योग्यजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा व अध्यक्ष केशकला बोर्ड महेन्द्र गहलोत ने नोखा से इसकी शुरुआत की।
इस अवसर पर विशेष योग्यजन आयुक्त ने जनसुनवाई की और अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। शर्मा ने कहा कि विशेष योग्यजन आयुक्त आपके द्वार कार्यक्रम का उद्देश्य विशेष योग्यजनों की समस्याओं का चिन्हीकरण करते हुए इनका समाधान करना है। साथ ही इस वर्ग के लोगों को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाया लाए। उन्होंने कहा कि शिविरों के दौरान चिन्हित लोगों को उनकी आवश्यकता के अनुसार उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे । शिविर में भी लोगों को उपकरण दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आयोग का प्रयास है कि राज्य की सभी तहसील मुख्यालयों पर विशेष योग्यजनों की समस्याओं का समाधान करवाया जा सके।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल डी पंवार ने बताया कि नोखा शिविर में 39 विशेष योग्यजनों को ट्राई साईकिल, व्हीलचैयर, श्रवण यंत्र, रोडवेज पास तथा छड़ी का वितरण कर जरूरतमंदों को लाभान्वित किया गया।
*शिविर का किया निरीक्षण*
शर्मा ने विशेष योग्यजनों के लिए आयोजित शिविर का निरीक्षण किया और विभिन्न विभागों द्वारा दिव्यांग जनों के लिए लगाए गए काउंटर पर योजनाओं की जानकारी ली। इस दौरान यहां पहुंचे दिव्यांगजनों और उनके परिजनों से चर्चा कर, आवश्यक उपकरणों की जानकारी ली।
शिविर में भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के अनंत कुमार जैन एवं उनकी टीम का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी मेजर अली, जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी नन्द किशोर राजपुरोहित, ए.सी.पी. प्रभात कुमार बारूपाल एवं बी.सी.एम.ओ. डॉ. कैलाश गहलोत आदि उपस्थित रहें।
*पंचायत समिति कोलायत में भी शिविर आयोजित*
कोलायत पंचायत समिति सभागार में आयोजित शिविर में श्री शर्मा द्वारा जन सुनवाई की गई। इस अवसर पर विशेष योग्यजनों से प्राप्त समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। शिविर में
जरूरतमंद विशेष योग्यजनों को 3 ट्राई साईकिल, 4 व्हील चेयर व 2 छडी वितरित की गई।
शर्मा ने विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना के तहत प्राप्त आवेदनों को बैंक से शीघ्र ही ऋण स्वीकृत करवाने के आदेश दिये। शिविर में विकास अधिकारी दिनेश सिंह भाटी, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी सुनील कुमार जैन, महिला बाल विकास अधिकारी राजेश बीका, प्रोग्रामर जयश्री, उप-प्रधान रेंवत राम, झंवरलाल सेठिया, खेमाराम , शिवलाल, मनीष सेठिया आदि उपस्थित रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |