
बीकानेर- जरूरी काम के बहाने से बुलाया फिर पीटा, मुकदमा दर्ज





खुलासा न्यूज, बीकानेर। जरूरी काम के बहाने से बाड़े में बुलाकर एक युवक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडि़त के भाई ने दो नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। यह घटना गीगासर रोड देशनोक 5 पीएम की बताई जा रही है। मामले की जांच हैडकांस्टेबल नथाराम करेंगे।
परिवादी भंवरदान पुत्र रिछपालदान जाति चारण ने दी रिपोर्ट ने बताया कि सांवरदान पुत्र महेशदान व लिछुदान पुत्र हड़मान दान निवासी देशनोक ने उसके भाईराजुदान को जरूरी काम के बहाने से अपने बाड़े में बुलाकर उसके साथ मारपीट की। साथ ही आरोप लगाया कि उक्त आरोपियों ने उसकी जेब से 4600 रूपए व मोबाइल छीनकर भाग गए।
इस रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।


✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |