बीकानेर/ रास्ता रोककर की मारपीट फिर निकाली जाति सूचक गालियां, केस दर्ज

बीकानेर/ रास्ता रोककर की मारपीट फिर निकाली जाति सूचक गालियां, केस दर्ज

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। आज लूणकरणसर थाने में परिवादी सीताराम पुत्र किरता राम निवासी कपूरीसर बीएस कालू। परिवादी ने कहां  15 जून 2022 को रात्रि 11:45 पर टेंपो लेकर लूणकरणसर से गांव जा रहा था। मल्कीसर nh62 वाटर बॉक्स के पास पहुंचा। तभी अचानक एक पिकअप सफेद रंग की मेरी टेंपो के आगे लगा दी और मेरा रास्ता रोक दिया। पिकअप में सवार मोनू पुत्र जगदीश स्वामी निवासी मल्कीसर छोटा व दो अन्य व्यक्ति हाथों में लाठी लेकर मेरे साथ मारपीट की। मुझे गंभीर चोटें लगी मुझे जातिसूचक गालियां निकाली। मेरा भाई देवी लाल आया बीच बचाव के लिए अपराधी फरार हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया मामले की जांच लूणकरणसर थाना वृत अधिकारी नारायण बाजिया कर रहे हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |