
बीकानेर- देर रात को घर में घुसकर महिला को किया लज्जित, पीटा, केस दर्ज





खुलासा न्यूज, बीकानेर। देशनोक थाना पुलिस ने वार्ड 24 में हरखावतों के मोहल्ले की निवासी एक विवाहिता के घर में देर रात को घुसकर लज्जित करने, गालियां निकालने तथा विवाहिता के पुत्र को पीटने के आरोप में देशनोक निवासी दो लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया है
परिवादिया अनसूर्या ने शनिवार दोपहर को दर्ज मामले में पुलिस को बताया कि देशनोक निवासी नारायणदान चारण पुत्र शुभकरणदान चारण, हरीशदान चारण पुत्र शिवकरणदान चारण ने शुक्रवार 28 मई की रात को एक बजे उसके ही घर में घुसकर उसकी लज्जा भंग करने का प्रयास किया।
गंदी व अभद्र गालियां निकाली, उसके पुत्र देवराज को पीटा तथा उसका अंगूठा तोड दिया। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच एएसआई रणजीन सिंह को सौंपी है।

 Join Whatsapp
	Join Whatsapp
    
    
    ✕
    
    
      
  
        खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |      
    


