
बीकानेर : व्यापारिक लेनदेन को लेकर व्यापारी से मारपीट, बंधक बनाकर निर्वस्त्र कर वीडियो बनाने का आरोप




बीकानेर : व्यापारिक लेनदेन को लेकर व्यापारी से मारपीट, बंधक बनाकर निर्वस्त्र कर वीडियो बनाने का आरोप
बीकानेर। जिले के बज्जू पुलिस थाने में एक व्यापारी ने व्यापारिक लेनदेन को लेकर बेरहमी के साथ मारपीट करने और निर्वस्त्र कर वीडियो बनाने का आरोप लगाते हुए थाने में रिपोर्ट दी है। इस सम्बंध में भोमराज राठी ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि ओमप्रकाश, संजय के साथ उनका व्यापारिक लेनदेन है। जिसके चलते 23 दिसंबर को मुझे और मेरे चाचा को अपनी फर्म पर आरडी 931 पर बुलाकर व्यापारिक लेनदेन के पैसों को लेकर गाली गलौच की और पैसे देने का दबाव बनाया। जब प्रार्थियों ने कुछ समय में हिसाब निपटाने की बात कही तो दोनों आरोपी उग्र हो गए। जिसके बाद आरोपियों ने अन्य लोगों को बुलाया और बंधक बनाकर मारपीट की और अश्लील गालियां दी गईं। मारपीट के दौरान चांदरतन राठी का चश्मा तोड़ दिया गया, वहीं भोमराज राठी के हाथ से सोने की अंगूठी और जेब से 10 हजार रुपये जबरन छीन लिए गए। परिवादी ने बताया कि आरोपियोंं ने दोनों के शरीर से कपड़े उतरवाकर अर्द्धनग्न अवस्था में फोटो और वीडियो बनाए तथा सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। करीब रात 2 बजे तक दोनों को बंधक बनाकर रखा और लगातार शारीरिक व मानसिक यातनाएं दीं। पीडि़त ने आरोप लगाया है कि जाते समय आरोपियों ने धमकी दी कि यदि पुलिस या किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई की गई तो पूरे परिवार को जान से मार दिया जाएगा। फिलहाल पीडि़त की ओर से पूरे मामले में सख्त कानूनी कार्रवाई और सुरक्षा की मांग की गई है।




