अहमदाबाद विमान दुर्घटना में कालग्रस्त दिवंगत आत्माओं को बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल ने दी श्रद्धांजलि

अहमदाबाद विमान दुर्घटना में कालग्रस्त दिवंगत आत्माओं को बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल ने दी श्रद्धांजलि

खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर व्यापार उद्योग भवन, मॉडर्न मार्केट के सदन में अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना की दु:खद घटना के प्रति संवेदना व्यक्त की गई व दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिये शोक सभा रखी ।
व्यापार उद्योग मण्डल की सभी एसोसिएट संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की एवम दिवगंत आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की तथा इस अवसर पर अध्यक्ष जुगल राठी ने कहा कि इस दर्दनाक घटना से हम सभी स्तब्ध है व दिवगंत आत्मा की शांति के लिए मंगल कामना करते है, हम सभी इस दु:ख की घड़ी में मृतकों के परिजनों एवं घायल नागरिकों के साथ पूर्ण तत्परता के साथ खड़े है। सचिव संजय जैन सांड ने कहा कि एक पल में सब कुछ बदल गया, इस हृदय विदारक घटना से हम सभी आहत हुए है, सभी दिवगंत आत्माओं के सद्गति की मंगल कामना करते है। श्रद्धांजलि सभा में मोहम्मद ईमरान, वेद प्रकाश अग्रवाल, कमल बोथरा, विजय रांका, सत्यनारायण बोहरा, राजकुमार अग्रवाल, जनक प्रकाश हर्ष, मनोज सोलंकी, भंवर सिंह राजपुरोहित, प्रेम जोशी, डॉ. नरेश गोयल, अनिल सोनी, पंकज अग्रवाल, मनीष आचार्य, शंकर अग्रवाल, रवीन्द्र शर्मा, विजय बाफना सभी ने इस दु:खद घटना के लिये खेद प्रकट किया व श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |