
बीकानेर/ बस को रोककर की मारपीट, किराये के 86 हजार रुपए छीन लिए, 8 के खिलाफ मुकदमा दर्ज ख्






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बस को रोककर चालक के साथ मारपीट करने और 86 हजार रुपए छीन लेने का मामला सामने आया है। इस आशय का आरोप लगाते हुए पांचू पुलिस थाने में 8 नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। इस मामले की जांच एचसी सुरेश कुमार को सौंपी गई है।
मजरूब ओमसिंह पुत्र शिवसिंह उम्र 20 वर्ष जाति राजपूत निवासी रोडा पीएस नोखा ने दी रिपोर्ट में बताया कि उक्त आरोपियों ने एक राय होकर उसकी बस को रोककर मारपीट की तथा किराये के 86 हजार रुपए छीन लिए। इस मामले को लेकर पुलिस ने आरोपी हेमाराम पुत्र रतनाराम, श्रवणराम पुत्र हड़मानाराम, हीरालाल, आसूराम, लिछमणराम, भंवरलाल, हस्ताराम, रूघाराम शोभाणा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।


