Gold Silver

बीकानेर/ बस से चांदी-नकदी भरा बैग पार करने के मामले का खुलासा, दम्पति गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर संभाग।संभाग के हनुमानगढ़ जिले में लोक परिवन बस से चांदी-नकदी भरा बैग पार करने के मामले का खुलासा किया गया है। जंक्शन पुलिस ने दम्पति को गिरफ्तार किया है। पौने 7 किलोग्राम चांदी व एक लाख 22 हजार 600 रूपए भी बरामद किए है। शुक्रवार को बस से बैग पार किया गया था। शनिवार को आगरा के स्वर्णकार आकाश शर्मा ने मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पद दम्पति तक पहुंची।
मामले के खुलासे में हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार की विशेष भूमिका रही। थानाप्रभारी नरेश गेरा सहित अन्य पुलिस कर्मी टीम में शामिल थे।

Join Whatsapp 26