
बीकानेर : यहां बस व ट्रक में हुई भिड़ंत, 5-6 जनें हुए घायल, घायलों को पहुंचाया अस्पताल





बीकानेर : यहां बस व ट्रक में हुई भिड़ंत, 5-6 जनें हुए घायल, घायलों को पहुंचाया अस्पताल
बीकानेर। मंगलवार की दोपहर को लूणकरणसर के विश्वकर्मा मार्केट में एक बस व ट्रक की टक्कर हो गई। जिसमें बस में सवार 5-6 सवारियों के चोटे आई है। जानकारी के अनुसार बस चालक ने गफलत व लापरवाही से तेज गति से ओवर टेक में आकर ट्रक के टक्कर मार दी। जिससे बस में सवार 5- 6 सवारी चोटिल हो गई, बाकी सभी सवारियां सुरक्षित बच गई। ट्रक चालक ने होशियारी के साथ ट्रक को काबू में कर लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। विश्वकर्मा मार्केट के लोगों ने घायलों की मदद की प्रभुनाथ भगासरा ने निजी वाहन से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सूचना के बाद लूणकरणसर पुलिस व टाइगर फोर्स टीम भी मौके पर पहुंची। प्राथमिक उपचार के बाद एक महिला को बीकानेर रैफर किया गया है बाकी पांच मामूली घायलों को छुट्टी दे दी गई है।

