Gold Silver

बीकानेर / व्यक्ति विशेष को पदोन्नति के आदेश की जलाई प्रतियाँ, शेष को ठेंगा

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर इंजीनियरिंग कॉलेज में गुरुवार को कॉलेज के व्याख्याताओं ने जमकर हंगामा किया और कॉलेज प्राचार्य की गाड़ी को रोककर विरोध दर्ज कराया। इस दौरान कॉलेज की पढ़ाई एक बार फिर ठप हो गई है। मुद्दा ये है कि तीन कॉलेज के 230 लेक्चरर में सिर्फ एक को परमोशन दिया गया, जबकि शेष को ठेंगा दिखा दिया।

बीकानेर इंजीनियरिंग कॉलेज सोसायटी के अधीन इस समय अजमेर के दो कॉलेज और बीकानेर के ईसीबी के करीब 230 नियमित व्याख्याता है। ये सभी इन दिनों आंदोलन की राह पर है। आन्दोलनरत लेक्चरर की मांग देने की है। इस बीच अजमेर इंजीनियरिंग कॉलेज एक एकमात्र लेक्चरर को विशेष लाभ देने का अब विरोध शुरू हो गया है। पांच सूत्रीय मांगों को लेकर इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर के शिक्षक पिछले 63 दिनों से आंशिक कार्य बहिष्कार पर चल रहे थे l उक्त मांगों का समाधान करना तो दूर तकनीकी शिक्षा विभाग ने आन्दोलन को धत्ता बताते हुए किसी एक व्यक्ति विशेष की पदोन्नति करने का आदेश निकालने से लेक्चरर उग्र आन्दोलन कर रहे हैंl

Join Whatsapp 26