बीकानेर : बीएसएफ जवान की पार्थिव देह घर पहुंचते ही मचा कोहराम, अंतिम यात्रा में उमड़ा पूरा गांव , देखें वीडियो

बीकानेर : बीएसएफ जवान की पार्थिव देह घर पहुंचते ही मचा कोहराम, अंतिम यात्रा में उमड़ा पूरा गांव , देखें वीडियो

खुलासा न्यूज़, बीकानेर/ खाजूवाला। बीएसएफ के जवान रामकुमार यादव का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव 24 बीडी में राजकीय सम्मान से किया। अंतिम संस्कार रस्म उसके भाई ने की तो वही हर एक कि आंखे नम थी। खाजूवाला क्षेत्र के जवान रामकुमार यादव की कोलकाता में हृदयगति रुकने से हुई मौत की खबर के साथ ही पूरे क्षेत्र में महातम छा गया। आज उनके पार्थिक शरीर को खाजूवाला के 24 बीडी लाया गया। जहाँ उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान से किया गया। इस मौके पर युवाओं ने भारत माता के जयकारे लगाएं तो वहीं दु:ख की घटी में परिवार जन को संतवाना देने खाजूवाला विधायक गोविंद राम मेघवाल, पूर्व संसदीय सचिव विश्वनाथ मेघवाल, दी सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन भागीरथ ज्याणी, उपखंड अधिकारी मनीष फौजदार, सीओ देवानंद, एसएचओ विक्रम चौहान सहित अधिकारीयों के साथ साथ प्रशासन व पुलिस के जवानों ने जवान को पुष्पाजंली दी। इस मौके जनप्रतिनिधियों के साथ साथ भारी संख्या में ग्रामीणों भी पहुचें।

https://www.youtube.com/watch?v=gO17zdnJ_K8&feature=youtu.be

https://www.youtube.com/watch?v=hdOBrdKuRBA

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |