Gold Silver

बीकानेर / पीबीएम के सामने दुकानों के आगे बनी चौकियों, तंदूर और शटर तोड़ दिए, कार्यवाही जारी रहेगी

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । संभाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम के सामने एक बार फिर अतिक्रमण मुक्त करवा दिया है। करीब एक दर्जन दुकानों के आगे बनी चौकियों, तंदूर और शटर तोड़ दिए। अब ये गली काफी चौड़ी नजर आ रही है।

अस्पताल में भर्ती रोगी इसी गली में चाय और नाश्ता करने आते हैं। चौबीस घंटे चाय की दुकानें खुली रहती है, नाश्ते के साथ दवाओं और जांच के सेंटर्स है। पिछले कई वर्षों से दुकानदार यहां आगे बढ़ते जा रहे थे। दोनों तरफ से पांच से सात फीट आगे आए दुकानदारों ने आधी सड़क को खत्म कर दिया था। पिछले दिनों संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन को इस आशय की शिकायत की गई थी, जिसके बाद इस सड़क को भी साफ करने के आदेश हुए।

Join Whatsapp 26