[t4b-ticker]

बीकानेर : भाई की बाइक में बहिन का फंसा दुपट्टा, मौके पर मौत, घर में मचा कोहराम

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बाइक पर अपने भाई के साथ जा रही बहिन का दुपट्टा टायर में आने से मौत हो गई। नोखा थाने क्षेत्र के सलुण्डिया रोड की घटना है, जहां पर भगवती पत्नी लक्ष्मीनारायण जो कि कोलासर की निवासी है। वह अपने भाई के साथ अपने पीहर जा रही थी कि अचानक टायर में उसका दुपट्टा फंस गया। जब तक इस बात का पता चलता उससे पहले ही भगवती बाइक से गिर गयी। इस दौरान महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।

Join Whatsapp