
बीकानेर:भाई ने बहनों को अपना समझकर किमती सामान रखा, बहनों की नियत में आई खोट, सामान देने से किया मना







बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना क्षेत्र के नई लाइन में रहने वाले एक युवक ने अपनी बहनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। गंगाशहर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार किशन लाल सामसुखा पुत्र रुपचंद सामसुखा निवासी गुवाहटी हाल नई लाइन ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2014 में मेरे घर पर आग लग गई तब घर जल गया था। इसलिए घर में किमती सामान नहीं रख सकता था और मुझे व्यापार के लिए बाहर जाना पड़ा था तो सारा सामान मेरी बहनें लक्ष्मी देवी उर्फ लिछमा नाहटा, प्रकाशचन्द्र नाहटा पुत्र आनन्दमल नाहटा निवासी हरिराम मंदिर के पीछे, चंचल देवी सुराणा, पूनमचंद सुराणा सुराणों का मौहल्ला गंगाशहर के पास रख कर चला गया और सारा सामान बहनों के पास ही था बहनों ने कहा तेरे को जरुरत होगी तो तेरे को वापस दे देंगे अभी तेरे को जरूरत नहीं है। 2022 में जब किशनलाल वापस बीकानेर आया और बहनों के पास जाकर अपना सामान मांगों तो बहनों ने सामान देने से इंकार कर दिया और एकराय होकर सभी ने मेरे साथ मारपीट की तथा कहा कि तेरे यहां पर कोई सामान नहंी है। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच गौरव बोहरा उनि को दी गई है।


