Gold Silver

बीकानेर/ गाडिय़ों के शीशे तोड़े, थाने बुलाया तो युवकों ने मचाया उत्पात तो किया गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर/ श्रीडूंगरगढ़ (भंवर लाल जोशी) । शराब के नशे में गाडयि़ों के शीशे तोड़ देने वाले दो युवकों को समझाईश के लिए थाने बुलाया गया तो दोनों वहीं आग बबूला हो गए व परिवादी को मारने पर उतारू हो गए तो पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। परिवादी यूनुस की शिकायत पर जांच करते हुए एएसआई रविंद्र कुमार ने कालूबास निवासी 20 वर्षीय पूनमचंद मेघवाल व 21 वर्षीय रामलाल माली को थाने बुलाया। रविंद्र ने बताया कि समझाईश दौरान दोनों ने आपा खो दिया और नहीं मानने पर दोनों को गिरफ्तार किया गया।

Join Whatsapp 26