
बीकानेर/ रिश्वत के खेल की मिली सूचना, एसीबी ने मारी रेड, अभी तक नहीं मिला हिसाब-किताब, देखें वीडियो






खुलासा न्यूज, बीकानेर। खाजूवाला, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बीकानेर की टीम के द्वारा छतरगढ़ तहसील में कार्रवाई करते हुए ₹310000 की नगद राशि जब्त की। एसीबी की स्पेशल यूनिट के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महावीर प्रसाद के द्वारा कार्रवाई करते हुए तहसीलदार के कार्यालय में सूचना सहायक के केबीन से ₹310000 बरामद किए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महावीर प्रसाद ने बताया कि कार्यालय में जांच करने पर उन 39200 की रसीद मिली है। लेकिन ₹270800 का अभी तक कोई हिसाब किताब नहीं मिला है। फिलहाल एसीबी के द्वारा पूछताछ की जा रही है। वहीं तहसीलदार कुलदीप सिंह व सूचना सहायक इरफान खान मौके पर मौजूद है।
गौरतलब है कि बीकानेर एसीबी टीम को पिछले कई दिनों से छतरगढ़ तहसील में रिश्वत के खेल की सूचना मिल रही थी। जिस पर आज एसीबी की स्पेशल यूनिट के द्वारा छापेमार कार्रवाई की गई। जिसमें सूचना साहयक के केबीन से नगद राशि बरामद की गई। जिनका अभी तक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए हैं। फिलहाल कार्रवाई जारी है।


