
बीकानेर : ब्रेजा गाड़ी चालक के लूट के मामले का खुलासा






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। संभाग के हनुमानगढ़ जिले में जंक्शन पुलिस ने ब्रेजा गाड़ी चालक के लूट के मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने सैफल मलूक व सैफ अली खां निवासी लखूवाली को गिरफ्तार किया है। लूट की वारदात 6 फरवरी को श्रीगंगानगर मार्ग स्थित पेशवानी नर्सरी के पास हुई थी। बाइक सवार दो लोगों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। एक लाख दस हजार रुपए छीनकर ले जाने के आरोप में मामला दर्ज करवाया था। कपिल कटारिया निवासी श्रीगंगानगर के साथ लूट हुई थी। अब लूट के मामले में पुलिस ने दोनों को प्रोडक्शन वारंट र हासिल किया है। पुलिस ने रिमांड मंजूर करवा लूटी गई नकदी बरामदगी के प्रयास करेगी। इस मामले की जांच उप निरीक्षक विशु शर्मा कर रही है।


