
आईसीएआई की बीकानेर ब्रांच को मिला सेंट्रल इंडिया की बेस्ट ब्रांच का अवार्ड







बीकानेर. आईसीएआई की बीकानेर को सेंट्रल इंडिया की बेस्ट ब्रांच व बेस्ट सीकासा के अवार्ड से नवाजा गया है। सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल ऑफ आईसीएआई की मध्यप्रदेश, छतीसगढ, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, उतराखंड, बिहार एवं झारखंड में 42 शाखाओं एवं 31 चैप्टर को प्रतिवर्ष उनकी कार्यकुशलता के मापदंडों के आधार पर पुरस्कृत करता है। संस्था आजादी के अमृत महोत्सव के साथ स्थापना के 70 वें वर्ष को भी सेलिब्रेट कर रही है। संस्था का वार्षिकोत्सव एवं अवार्ड कार्यक्रम 28 फरवरी को प्रधानमंत्री के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में अरूणसिंह की अध्यक्षता में हुआ। इसमें बीकानेर ब्रांच ऑफ सीआईआरसी ऑफ आईसीएआई को वर्ष 2021-22 के लिए मध्यम केटेगिरी में बेस्ट ब्रांच एवं स्माल केटेगिरी में बेस्ट सीकासा ब्रांच ऑॅफ रीजन के अवार्ड से सम्मानित किया गया। अवार्ड प्राप्त करने के लिए अध्यक्ष सीए राकेश जाखड़, सचिव सीए निर्मल कुमार सारड़ा, कोषाध्यक्ष सीए अशोक मूधंडा व सीए शालिनी शर्मा के अलावा बीकानेर ब्रांच की सीकासा कमेटी से वंशिका मूधंडा, कोशल सेठिया, महक राठी भी मौजूद थीं। वाराणसी में हुए कार्यक्रम का मंच संचालन बीकानेर की सीए शालिनी शर्मा ने किया।


