बीकानेर : ‘मां-बेटी दोनों को मारे बिना नहीं छोड़ेंगे’, मुकदमा दर्ज

बीकानेर : ‘मां-बेटी दोनों को मारे बिना नहीं छोड़ेंगे’, मुकदमा दर्ज

खुलासा न्यूज़, नोखा। खेत में पड़े पत्थर व पट्टीया ट्रैक्टर ट्रोली व ऊंटगाड़े में डालकर ले जाने तथा मना करने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में महिला ने नोखा थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने इस मामले में 3 नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच एचसी कैलाशनदान को सौंपी गई है।

यह है पूरा मामला
उमीदेवी पत्नी स्व. कानाराम जाति जाट निवासी अणखीसर अपने भाई सोहनराम के साथ उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट में बताया कि मैं मेरा एक खातेदारी खेत रोही अणखीसर की उतरादी कांकङ में स्थित है जिसमें मैने कमरा बनाने के लिे दो ट्रोली पत्थर व पट्टियां डाल रखी थी। 2 जून को मुझे करीब नौ बजे किसी का फोन आया कि भैराराम वगैरा ने आपके खेत में अवैध रुप से घुसकर खेत में पङे पत्थर एक ट्रोली भकर ले गये है। मैं व मेरी लङकी स्यामी खेत गये तो देखा कि भैराराम पुत्र अर्जनराम, और उसके लङके परमाराम, केशुराम, अणदाराम पुत्र नारायणराम जाति जाट निवासी गांव अणखीसर तहसील नोखा व दो अन्य व्यक्ति दूसरी बार ट्रेक्टर ट्रोली व ऊंटगाङा लेकर ट्रोली में पत्थर व ऊंट गाङे पर पट्टियां डाल रहे थे । मैने व मेरी पुत्री स्यामी ने मुल्जिमान को मना किया तो मुल्जिमान ने धमकी दी कि हमारे नजदीक आये तो जान से मारे बिना नही छोङेगे। और जाते समय धमकी दी कि हमारे खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया तो जान से मार डालेगे व ट्रोली में पत्थर व गाडे पर 5 पट्टियां जबरन डालकर ले गये।

Join Whatsapp 26