बीकानेर/ बूथ लेवल अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों का क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण सम्पन्न

बीकानेर/ बूथ लेवल अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों का क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण सम्पन्न

बीकानेर । निर्वाचन विभाग राजस्थान के निर्देशानुसार मंगलवार को रविन्द्र रंगमंच में बूथ लेवल अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों का क्षमता संवर्द्धन प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। दो चरणों में आयोजित इस प्रशिक्षण में डॉ. विपिन सैनी ने मतदाता सूचियों के स्वरूप एवं नज़री नक्शा, मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन, डॉ शमिंद्र सक्सेना ने मतदाता सूचियों के स्वास्थ्य, त्रुटिरहित एवं शुद्ध मतदाता सूचियाँ तैयार करना, नई कॉलोनियों, औद्योगिक उपक्रमों, स्कूल, कॉलेज, छात्रावास, अनाथालय से संपर्क, डॉ. राधाकिशन सोनी ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, डोर टू डोर सर्वे, परिवर्धन, विलोपन, संशोधन, अप्रवासी, सेवा नियोजित, आश्रयविहीन व्यक्तियों का मतदाताओं के रूप में पंजीकरण, अनुपस्थित मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट सुविधा, एपिक रिप्लेसमेंट, वैधानिक प्रावधान, स्वीप कैलेंडर, हेलो वोटर्स आदि के बारे में जानकारी दी। डॉ. एस. एल. राठी ने स्वीप, एमसीसी, कोविड प्रोटोकाल एवं ईवीएम, निर्वाचन पूर्व के कार्य आदि के बारे में बताया। डॉ प्रशांत जोशी ने बीएलओ गरुड़ एप्प की कार्यप्रणाली को पीपीटी स्लाइड्स के माध्यम से समझाया। इस अवसर पर भरे हुए प्ररूप 6, 6क, 7, 8, 8क एवं 001 का प्रदर्शन किया गया। दोनों चरणों में बीकानेर पूर्व विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के 165 बीएलओ एवं 19 सुपरवाइजर ने भाग लिया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |