
बीकानेर : बोलेरो गाड़ी छोड़ भागने लगा, पुलिस ने पीछा कर दबोचा, तलाशी ली तो रह गए दंग





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत के आज श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने एसपी के निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए सूचना के आधार पर 9 किलो 100 ग्राम अवैध गांजे के साथ एक को दबोचा हैं। पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी कर बीदासर ग्राम के बाना की नजदीक रोही में हड़मानाराम पुत्र मालुराम निवासी कल्याणसर को रूकवाया। इस दौरान आरोपी बोलेरो गाड़ी छोड कर एक कट्टा लेकर भागने लगा जिसे घेरा देकर पकड कट्टे की जांच की गयी तो कट्टे में लगभग 5 किलेा अवैध गांजा मिला। जिसके बाद आरोपी की बोलेरो गाड़ी में जांच की गयी तो उसमें भी लगभग 4 किलो गांजा मिला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बोलेरो गाडी आरजे-07-यूए-1390 को जब्त कर लिया हैं। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी हैं।


