
बीकानेर: पानी के कुंड में मिला 50 वर्षीय व्यक्ति का शव, जांच जारी





बीकानेर: पानी के कुंड में मिला 50 वर्षीय व्यक्ति का शव, जांच जारी
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। 26 जुलाई की सुबह करीब 7 बजे, एक पानी के कुंड में 50 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। इस सम्बंध में सुखाराम ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि उसके भाई रामरख का शव पानी के कुंड में मिला। परिवादी ने पुलिस को बताया की उसका भाई रामरख पिछले कुछ समय से तनाव में था।
हालांकि, कुंड में व्यक्ति के शव मिलने के पीछे के वास्तविक कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर ली है और मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है। पुलिस सभी संभावित पहलुओं से जांच कर रही है ताकि मौत के कारणों का खुलासा हो सके।


