बीकानेर : ब्लैकमेलर के चलते शिक्षा के मंदिर पर लग रहा धब्बा, क्या कलक्टर गौतम करेंगे कार्यवाही ?

बीकानेर : ब्लैकमेलर के चलते शिक्षा के मंदिर पर लग रहा धब्बा, क्या कलक्टर गौतम करेंगे कार्यवाही ?

– नोखा तहसील के बनिया गांव के राजकीय विद्यालय का मामला
– शिक्षा के मंदिर को शर्मसार कर रहा है गांव का एक युवक, बच्चों पर पड़ रही गलत छाया
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बच्चों को संस्कारित करने के लिए जहां लोग अपने बच्चों को स्कूल भेज रहे है वहीं दूसरी ओर एक गांव का युवक जो शिक्षा के मंदिर को शर्मसार करने का काम कर रहा है जिससे बच्चों पर गलत असर पड़ रहा है। लगातार एक समाजकंटक शिक्षा के मंदिर का माहोल खराब करने में तुला हुआ है। इस ब्लैकमेलर के चलते शिक्षा के मंदिर पर धब्बा लग रहा है। इस समाजकंटक से शिक्षक बेहद परेशान है। इस बारे में नोखा तहसील के बनिया गांव के सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक ने कलक्टर कुमारपाल गौतम से शिकायत की है। ऐसे में अब यह मसला जिला कलक्टर के पास पहुंच गया है। सवाल यह है कि इन घटनाओं से आखिर बच्चों को क्या सीख मिल रही है। कारण है कि बच्चे वही सिखते हैं जो देख रहे है। ऐसे में शिक्षा के माहौल को खराब करने वाले व्यक्ति के खिलाफ आवश्यक रूप से कार्यवाही करनी होगी।

खुलासा न्यूज़ आपके समक्ष युवक द्वारा शिक्षा के मंदिर को शर्मसार करने वाला वीडियो साझा कर रहा है:- देखिए-

खुलासा ने की जांच-पड़ताल
इस गंभीर मसले को लेकर खुलासा न्यूज़ ने पड़ताल की तो सामने आया कि महेंद्र विश्नोई नामक व्यक्ति जो काफी समय से शिक्षा के मंदिर में माहोल खऱाब कर रहा है। इस बारे में शिक्षकों ने सरपंच व थानाधिकारी को अवगत करवाया फिर भी इन शख्स पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। बताया जा रहा है कि यह युवक जो एक नेता की धौंस दिखाते हुए शिक्षकों को परेशान कर रहा है।

यह है पूरा मामला
इस पूरे मसले को लेकर सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यपक ने जिला कलक्टर को पत्र लिखा है। पत्र में लिखा है कि एक सप्ताह के लगभग पहले आगामी 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी कि जयंती को ध्यान म रखते हुए प्रधान-मंत्री के द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान कि सफलता को देखते हुए विद्यालय स्टाफ व विधार्थियों के द्वारा स्कूल मुख्य भवन के आगे पड़ें कंकर को साफ करवाया गया जो कि छोटे-छोटे बच्चों के पेरों मे चुभ रहे थे। बच्चों मे टीम भावना,बच्चे अपने परिवेश को स्वच्छ व सुन्दर बनाये रखे इसकी जागरुकता विद्यार्थियों को दी जा रही थी। इस उपर्युक्त गतिविधियों को गलत तरीके से समाजकंटक महेंद्र विश्नोई के द्वारा सोशल मीडिया में शेयर कर लिखा कि विधार्थियों से भवन निर्माण में श्रम करवाया जा रहा है। दूसरी घटना दिनाक 28/09/2019 को विद्यालय मे सुबह के समय समाजकंटक महेंद्र विश्नोई बिना कोई सूचना या शाला स्टाफ से चर्चा किये बिना ही वीडियो बनाकर ये कहने लगा कि देखो दुध वितरण मे घपला चल रहा है । तथा कह रहा था की दुध कम पिलाया जा रहा है । जब स्टाफ के द्वारा परिचय मांगा गया तो सन्तोषपुर्ण जवाब नही दे रहा था।(परिचय इसलिये मांगा जा रहा था की कन्ही समाजकंटक व्यक्ति के द्वारा दुध मे कूछ रसायनिक पदार्थ ना मिला दे।)कुछ समय बाद स्टाफ के साथ धक्कामुकी करने लगा, दुध वितरण के पश्चात जो शिक्षा व्यव्स्था व बाल सभा के आयोजन म देरी करवायी गयी । सभी स्टाप के सदस्यो को धमका रहा था, तथा ऑफि़स में आकर शोर मचाने लगा।इसको शान्तिपुर्ण समझाने पर भी नही मान रहा था तथा राजकीय कार्य में बाधा डाल रहा था।जबकि वास्तविकता ये है कि दुध वितरण में जो महेंद्र विश्नोई द्वारा वीडियो बनाया गया वो दुध बचा हुआ था।उसको पुन: वितरण कीया जा रहा था क्योंकि कुछ बच्चे दुध कम मात्रा मे पीते है, उसी दुध को पुन: पीने वाले बच्चों को वितरित कर रहे थे।हमेशा ही सभी स्टाफ वाले देखते है की महेंद्र विश्नोई स्कूल शुरू होने पर स्कूल के गेट पर खड़ा रहता है ओर छूटी होने पर भी स्कूल के गेट पर खड़ा रहता है । कभी कभी असोभनीय ड्रेस पहनकर भी स्कूल परिसर में आ जाता है । इसको जब स्कूल मे आने के बारे म पुछा जाता है तो बोलता है कि एसे ही आ जाता हूं। स्टाफ के द्वारा मना करने पर नाराज होकर स्टाफ से रंजिश रखते हुए स्कूल स्टाफ के प्रति द्वेषपुर्ण भावना से असामाजिक तत्व के रुप मे कार्य कर रहा है ।विधालय कि छात्राओं को प्रवेश व निकलने मे परेशानी आ रही है ।

कलक्टर से लगाई गुहार
प्रधानाध्यक ने कलक्टर से गुहार लगाई है कि समाजकंटक महेन्द्र बिशनोई/ हड़मान बिशनोई पर कार्यवाही की जावे। जिसमें गांव की स्कूल का माहौल स्वच्छ व सरल बना रहे। विद्यालय के बेहतर संचालन में बाधा उत्पन्न ना हो व विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था बनाए रखने का लाभ मिले। आगामी बोर्ड परीक्षा को ध्यान मे रखते हुवे अच्छा माहोल विद्यार्थियों को मिले।

इनका कहना है::
बनिया गांव में एक युवक द्वारा सरकारी स्कूल में माहोल खराब करने की जानकारी अभी मिली है। इस मसले की जानकारी लेता हूं।
– कुमारपाल गौतम, जिला कलक्टर, बीकानेर

https://www.youtube.com/watch?v=2gbsmcl3hFo&feature=youtu.be

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |