बीकानेर: रास्ता रोककर लोहे के पाइप से हमला, 25 हजार रुपए लूटे
बीकानेर: रास्ता रोककर लोहे के पाइप से हमला, 25 हजार रुपए लूटे
बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में एक युवक पर लोहे के पाइप से हमला कर 25 हजार रुपए लूट लिए गए। घटना 2 जुलाई की रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है। पीड़ित मोहता सराय निवासी अब्बु हसन ने पांच लोगों के खिलाफ गंगाशहर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पीड़ित ने बताया कि आरोपी रेहान, तालीब, इरफान, बाबु और सोहिल ने कादरी कॉलोनी में उसका रास्ता रोका और गाली-गलौच करते हुए लोहे के पाइप से हमला कर दिया। इस हमले में उसके हाथ और पैर में फैक्चर हो गया। हमले के बाद आरोपियों ने उसकी बाइक में तोड़फोड़ की और पर्स से 25 हजार रुपए नकद छीन लिए। घायल अवस्था में पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।