
बीकानेर/ ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने ठेकेदार के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा






खुलासा न्यूज़ लुणकनसर । आज लुणकनसर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजकुमार सोनी ने लुणकरनसर थाने में ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने रिपोर्ट में ठेकेदार इंदर सारस्वत और जयसिंह खिलाफ 19 क्विंटल 50 केजी सरकारी सामग्री खुर्द बुर्द करने का आरोप लगाया है। मामले की पैरवी लूणकरणसर थाना अधिकारी सुमन परिहार कर रही है।


