बीकानेर : महिला को ब्लैकमेल कर वेश्यावृति धंधे में धकेला, पुलिस ने मास्टरमाइंड ओमी चौधरी गिरफ्तार

बीकानेर : महिला को ब्लैकमेल कर वेश्यावृति धंधे में धकेला, पुलिस ने मास्टरमाइंड ओमी चौधरी गिरफ्तार

– सदर पुलिस की कार्यवाही
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले में एक चौकान्ने वाला मामला सामने आया है। जिसकों सुनकर हर कोई दंग रह जाएगा। दरअसल, एक पति ने कुछ महीने पहले सदर पुलिस थाने में नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसमें आरोप लगाया कि उसकी पत्नी को ब्लैकमेल करके वेश्यावृति के धंधे में धकेल दिया गया है। इस मामले की जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने आज मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपी ओमप्रकाश चौधरी पुत्र स्व. माणकचंद जाट उम्र 33 साल निवासी सियाराम जी की गुफा के पास प्रताप बस्ती बीकानेर को गिरफ्तार किया। आज आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां न्यायाधीश के आदेशानुसर उसे जेल भेज दिया गया।

यह है पूरा मामला
7 जुलाई को परिवादी ने रिपोर्ट दी थी कि ओम चौधरी नाम का शख्स उसकी आर्थिक स्थिति खराब होने का फायदा उठाते हुए उसकी पत्नी से छेड़छाड़ करने लगा। पत्नी के उलाहना देने पर चैक का दुरूपयोग करने की धमकी दी। आरोप था कि आरोपी ने उसकी पत्नी की अश्लील तस्वीरें ले ली है तथा उसके दम पर उसने परिवादी की पत्नी को जाल में फंसा लिया है। अब आरोपी व उसकी मां आदि उससे वेश्यावृत्ति करवाने लगे हैं। इतना ही नहीं आरोपी ने परिवादी को धमकी दी है कि वह उसकी पुत्रियों को भी इसी इसी धंधे में धकेल देगा। थानाधिकारी महावीर विश्नोई ने बताया कि मामले में जांच की तो पता चला कि आरोपी ने परिवादी की पुत्रियों से छेड़छाड़ की है। जिससे उसे पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |